AJIT PAWAR PLANE CRASH : अजित पवार के प्लेन क्रैश से ठीक पहले क्या हुआ ..

Date:

AJIT PAWAR PLANE CRASH : What happened just before Ajit Pawar’s plane crash?

बारामती। महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार सुबह एक दर्दनाक विमान हादसे में निधन हो गया। मुंबई से बारामती पहुंचते समय उनका चार्टर्ड प्लेन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई।

हादसे में अजित पवार के साथ उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर एचसी विदिप जाधव, मुख्य पायलट कैप्टन सुमित कपूर, को-पायलट कैप्टन सांभवी पाठक और फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली की भी जान चली गई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सुबह कोहरे के कारण बारामती एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम थी। पायलटों ने रनवे-11 पर पहली बार लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन रनवे साफ नजर नहीं आने पर विमान को दोबारा ऊपर ले जाया गया। दूसरी बार लैंडिंग के दौरान प्लेन रनवे की ओर बढ़ा, लेकिन जमीन छूने से ठीक पहले पलट गया और जोरदार धमाके के साथ क्रैश हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, प्लेन जमीन से टकराते ही उसमें भीषण आग लग गई और 4-5 बार तेज धमाके हुए। आग और धुएं का इतना बड़ा गुबार उठा कि आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े जरूर, लेकिन आग की भयावहता के कारण किसी को बचाया नहीं जा सका।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि प्लेन रनवे से करीब 100 मीटर पहले ही असंतुलित नजर आ रहा था और तभी अंदेशा हो गया था कि हादसा हो सकता है। धमाके के बाद विमान के टुकड़े उड़कर आसपास के घरों तक जा गिरे।

हादसे के बाद क्रैश साइट पर प्लेन का केवल पिछला हिस्सा और इंजन ही सुरक्षित अवस्था में मिला, बाकी पूरा विमान जलकर राख हो गया।

बताया जा रहा है कि अजित पवार बारामती में होने वाली पंचायत चुनाव की जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे। वे सुबह 8:10 बजे मुंबई से रवाना हुए थे और करीब 8:45 बजे बारामती में लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ।

जांच एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related