AJAY CHANDRAKAR STATEMENT : अजय चंद्राकर का कांग्रेस पर वार – “नशे में कौन, होश में कौन?

AJAY CHANDRAKAR STATEMENT : Ajay Chandrakar attacks Congress – “Who is drunk, who is sober?
रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में बुधवार को भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बयान सुर्खियों में रहे। पाकिस्तानी ड्रग्स सप्लाई से लेकर बस्तर बाढ़, कांग्रेस की बैठकों, राहुल गांधी के बयान और ईडी की कार्रवाई हर मुद्दे पर उन्होंने कांग्रेस को घेरा।
पाकिस्तानी ड्रग्स पर हमला
अजय चंद्राकर ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि “कांग्रेस में एक से एक नगीने हैं, अभी और नाम सामने आएंगे। देखते हैं कितने लोग नशे में हैं और कितने होश में।” उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पर निशाना साधते हुए कहा कि “बैज बेचारे अध्यक्ष सिर्फ स्पष्टीकरण देने के लिए हैं, नीति विषयक बातें उनसे होती ही नहीं।”
बस्तर बाढ़ सहायता पर तंज
बस्तर बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए कांग्रेस द्वारा राज्य सरकार से मांगी गई सहायता राशि पर भी उन्होंने कटाक्ष किया। चंद्राकर ने कहा कि “बैज के पत्र लिखने से क्या होगा? लापता सांसद ज्यादा पैसा दे सकते हैं। कांग्रेस बताए कि वे कितना योगदान देंगे।”
कांग्रेस बैठकों पर चुटकी
आज हो रही कांग्रेस की बैक-टू-बैक बैठकों पर उन्होंने कहा कि “कांग्रेस की बैठकें आपस की लड़ाई के लिए होती हैं। जनहित के विषय कभी नहीं उठते। कहीं ये बैठकें अनुशासनात्मक कार्रवाई या पवन खेड़ा को नोटिस मिलने के समाधान के लिए तो नहीं हैं?”
राहुल गांधी पर पलटवार
राहुल गांधी के “हाइड्रोजन बम” बयान पर चंद्राकर ने कहा “हमारा लॉन्च हुआ नया सेमीकंडक्टर कांग्रेस के हाइड्रोजन बम में लगा देंगे। कांग्रेस ने कभी सेमीकंडक्टर लॉन्च नहीं किया, इसलिए भारत पीछे हो गया। उन्हें वोट चोरी और गोपनीय बम की बात छोड़कर जनहित पर ध्यान देना चाहिए।”
ईडी कार्रवाई का समर्थन
राज्य में ईडी की लगातार छापेमारी पर उन्होंने कहा कि “करप्शन और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ कार्रवाई होना जरूरी है।”
चंद्राकर के इन बयानों से साफ है कि भाजपा कांग्रेस पर हर मोर्चे से हमला करने के मूड में है, वहीं कांग्रेस इन टिप्पणियों को राजनीतिक बयानबाजी मान रही है।