Home Trending Now AJAY CHANDRAKAR : कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी पर अजय चंद्राकर का वार,...

AJAY CHANDRAKAR : कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी पर अजय चंद्राकर का वार, “व्यक्ति विशेष की पार्टी… जनता की जवाबदारी कहाँ?”

0

AJAY CHANDRAKAR : Ajay Chandrakar’s attack on Congress’ economic blockade, “Party of a particular person… where is the responsibility towards the public?”

रायपुर। AJAY CHANDRAKAR छत्तीसगढ़ में कांग्रेस द्वारा की जा रही आर्थिक नाकेबंदी (प्रदर्शन) को लेकर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब “व्यक्ति विशेष केंद्रित पार्टी” बनकर रह गई है। सवाल उठाते हुए बोले – “यह आर्थिक नाकेबंदी किसके लिए? देवेंद्र यादव, कवासी लखमा के लिए आंदोलन क्यों नहीं किया गया?” चंद्राकर के मुताबिक इस विरोध से साफ है कि कांग्रेस संगठन से ज्यादा व्यक्तियों के इर्द-गिर्द खड़ी है।

“पार्टी भूपेश के साथ, जनता पीछे छूट गई”

अजय चंद्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल ने पार्टी को अपने समर्थन में दिखाकर खुद को नेता साबित कर दिया, पर जनता के प्रति जवाबदेही नहीं दिख रही। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को न तो अपने विधायकों से मतलब है और न कार्यकर्ताओं से।

पेड़ कटाई और जवाबदेही पर बयान

AJAY CHANDRAKAR कांग्रेस के आरोपों पर उन्होंने कहा कि पेड़ कटाई मामले का पूरा जवाब सरकार दे चुकी है – “कोई संस्था विधानसभा की कार्यसूची देखकर कार्रवाई नहीं करती।”

विपक्ष की भूमिका पर निशाना

AJAY CHANDRAKAR चंद्राकर ने नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसा कि वे विधायकों के मुद्दों पर आंदोलन खड़ा करने में विफल रहे। उन्होंने याद दिलाया कि हालिया 5 दिन के सत्र में विपक्ष ने 3 दिन कार्यवाही का बहिष्कार किया, जिससे जनता के मुद्दे सदन में नहीं उठ पाए।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version