chhattisagrhTrending Now

Ajab Gajab: छत्तीसगढ़ में बोरवेल की खुदाई के बाद पानी के जगह निकली निकली प्राकृतिक ज्वलनशील गैस, देखें वीडियो

Ajab Gajab: सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. बोरवेल की खुदाई पानी की जगह गैस निकलने लगा। दरअसल, यह मामला सूरजपुर का है जहां के बोरवेल की खुदाई के बाद जमीन के अंदर पानी के साथ-साथ प्राकृतिक ज्वलनशील गैस निकलने लगी. इसे चेक करने के लिए ग्रामीणों ने माचिस की तिली जलाकर देखी तो बोरवेल के अंदर से आग निकलने लगी. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि उसे देखते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई. घटना ओंड़गी ब्लॉक के चिकनी गांव की है.

दरअसल, चिकनी गांव में एक ग्रामीण के खेत में बीते दो दिनों से बोरवेल की खुदाई का काम चल रहा था. बीती रात जब काम पूरा हुआ तो बोरवेल मशीन से के लौटते ही अचानक बोरिंग के अंदर से गैस निकलने लगी. इसके बाद ग्रामीणों ने कपड़े की मदद से आग को बुझाने को प्रयास किया. काफी कोशिशों के बाद गीले कपड़े को डालने से आग बुझी, लेकिन गैस रिसाव की समस्या अभी भी बनी हुई है. गैस रिसाव चेक किए जाने पर आज फिर से पानी के साथ-साथ बोरवेल से आग की लपटें बाहर आती दिखाई दे रही हैं.

 

 

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: