Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

AIR INDIA FLIGHT : एअर इंडिया फ्लाइट में टर्बुलेंस और तकनीकी खराबी, कांग्रेस सांसदों ने जताई चिंता

AIR INDIA FLIGHT : Turbulence and technical fault in Air India flight, Congress MPs expressed concern

केरल के तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI 2455 को सोमवार को टेक्निकल फॉल्ट और खराब मौसम के चलते चेन्नई डाइवर्ट करना पड़ा। इस विमान में कांग्रेस के कई सांसदों समेत करीब 100 यात्री सवार थे, जिनमें सांसद केसी वेणुगोपाल भी शामिल थे।

वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उड़ान पहले से लेट थी और टेकऑफ के बाद तेज व अप्रत्याशित टर्बुलेंस हुआ। करीब एक घंटे बाद कैप्टन ने फ्लाइट सिग्नल फॉल्ट की जानकारी दी और विमान को चेन्नई की ओर मोड़ दिया गया। उनके मुताबिक, विमान दो घंटे तक हवा में क्लियरेंस का इंतजार करता रहा। पहली लैंडिंग के दौरान कैप्टन ने अचानक विमान को ऊपर खींच लिया और दूसरी कोशिश में सुरक्षित उतारा।

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने भी इसे “शॉकिंग” और “डरावना” अनुभव बताया, साथ ही प्रधानमंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री से तुरंत कार्रवाई की मांग की।

हालांकि, एअर इंडिया ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि डाइवर्जन केवल सावधानी के तौर पर किया गया था। पहली लैंडिंग में गो-अराउंड का निर्देश रनवे पर दूसरे विमान के कारण नहीं था। एयरलाइन ने कहा कि पायलट पूरी तरह प्रशिक्षित हैं और सभी मानक सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया गया। उन्होंने यात्रियों की असुविधा के लिए खेद जताते हुए सुरक्षा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।

 

 

Share This: