Trending Nowशहर एवं राज्य

AIR INDIA : सिक लीव पर गए कर्मचारियों को एयर इंडिया ने दिया बर्खास्तगी का नोटिस

AIR INDIA: Air India gives dismissal notice to employees on sick leave

नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ‘Sick Leave’ पर गए सभी कर्मचारियों को लेकर बड़ा नोटिस जारी कर दिया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ‘Sick Leave’ पर गए कर्मचारियों को टर्मिनेट कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस के लगभग 25 कर्मचारियों (केबिन क्रू सदस्यों) को काम पर नहीं आने के कारण बर्खास्त कर दिया गया है और उनके व्यवहार के कारण हजारों यात्रियों को परेशानी हुई।

अचानक 100 से अधिक क्रू मेंबर्स के सिक लीव पर चले जाने के कारण एयरलाइन को पिछले दो दिनों में अपनी 90 उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। नौकरी से निकाले जाने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ने की संभावना है और प्रबंधन आज केबिन क्रू सदस्यों के साथ टाउनहॉल बैठक कर सकता है।

आज कुल 76 उड़ानें प्रभावित हुईं हैं। इस संख्या में रद्दीकरण और उड़ानें शामिल हैं जो अन्य समूह एयरलाइनों द्वारा संचालित की जा सकती हैं।

 

 

 

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: