Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

AIR INDIA AI171 SURVIVOR : एयर इंडिया हादसे में एक चमत्कार, मलबे से जिंदा निकला ब्रिटिश युवक, बोला – ‘चारों तरफ लाशें थीं’, देखिए VIDEO

AIR INDIA AI171 SURVIVOR : A miracle in the Air India accident, a British youth came out alive from the debris, said – ‘There were dead bodies all around’, watch the video

अहमदाबाद, 12 जून 2025। AIR INDIA AI171 SURVIVOR एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के भयावह हादसे के बाद जहां 200 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, वहीं इस दर्दनाक त्रासदी के मलबे से एक चमत्कारिक जीवन की कहानी सामने आई है।

ब्रिटिश नागरिक विश्वास कुमार रमेश, जो अपने परिवार से मिलने भारत आए थे, इस हादसे के एकमात्र जीवित बचे यात्री के रूप में सामने आए हैं। वह अपने भाई के साथ फ्लाइट में सफर कर रहे थे, जो अभी तक लापता हैं।

AIR INDIA AI171 SURVIVOR हॉस्पिटल में भर्ती विश्वास कुमार ने बताया, “जब मुझे होश आया तो चारों ओर लाशें थीं। मैं डर गया था। मैं उठकर दौड़ने लगा। प्लेन का मलबा हर तरफ फैला था। किसी ने मुझे खींचकर एंबुलेंस में डाला और अस्पताल पहुंचाया।”

फिलहाल विश्वास कुमार की हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों की एक टीम उनकी मनोवैज्ञानिक और शारीरिक स्थिति पर निगरानी रख रही है।

AIR INDIA AI171 SURVIVOR वहीं, उनका भाई अभी भी लापता है और NDRF व सेना की टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।

यह जीवित बचने की कहानी न सिर्फ चौंकाने वाली है, बल्कि इस दुर्घटना के बीच एक उम्मीद की किरण भी साबित हो रही है।

संबंधित जानकारी –

फ्लाइट में कुल 242 लोग सवार थे

हादसे में अब तक 204 लोगों की मौत की पुष्टि

विमान टेकऑफ के तुरंत बाद अहमदाबाद कैंट क्षेत्र के पास क्रैश हुआ

AIR INDIA AI171 SURVIVOR सेना, ATS, NDRF और फॉरेंसिक टीमें मौके पर जांच में जुटीं हैं

 

 

 

 

Share This: