Ahmedabad Plane Crash : विमान हादसे की न्यायिक जांच हो, खरगे ने केंद्र सरकार से की अपील

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस हादसे की न्यायिक जांच होनी चाहिए। पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। खरगे ने कहा कि रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में इस हादसे की जांच होनी चाहिए।
बता दें की अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का बोइंग ड्रीमलाइनर विमान एआइ-0171 अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के चंद मिनटों के भीतर ही एक मेडिकल कालेज के हॉस्टल के भवन से टकराते हुए मेस पर जा गिरा। इस दौरान विमान धमाके के साथ आग के गोले में तब्दील हो गया।