Ahmedabad plane crash : विमान हादसे में बचे एक मात्र यात्री का नया वीडियो आया सामने

Ahmedabad Plane Crash News: 12 जून को गुजरात में हुए विमान हादसे ने लोगों को दहला दिया था। अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गई। इस विमान में 242 लोग सवार थे। इस हादसे में विमान में सवार 241 लोगों की जान चली गई। हालांकि, विश्वास कुमार रमेश इस विमान हादसे में बच गए।
इस बीच सोशल मीडिया पर विश्वास कुमार रमेश का एक वीडियो सामने आया है, जो काफी हैरान करने वाला है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि दुर्घटानग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई और धुएं का गुबार आसमान में दिखा। विमान में हुए विस्फोट के बीच से विश्वास कुमार रमेश बाहर आते नजर आ रहे हैं। जो किसी एक चमत्कार से कम नहीं है।
अहमदाबाद से लंदन जा रहे थे विश्वास कुमार रमेश
अहमदाबाद विमान हादसे में बचे एकमात्र यात्री विश्वास कुमार रमेश का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो धुएं के गुबार से बाहर आते नजर आ रहे हैं। #AhmedabadPlaneCrash #AirIndia pic.twitter.com/iariCp4oqq
— Abhinav Tripathi🇮🇳 (@abhinavthink) June 16, 2025
12 जून को एअर इंडिया की एआई171 विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही ये विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। इसी विमान में विश्वास कुमार रमेश अपने भाई के साथ सवार थे। हालांकि, इस भीषण हादसे में उनकी जान बच गई। उनका उपचार वर्तमान में अस्पताल में चल रहा है। इस बीच सामने आया उनका एक नया वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान उनके हाथ में मोबाइल भी नजर आ रहा है। जो लोगों के लिए चर्चा का विषय बना है।
विश्वास कुमार रमेश से जब पूछा गया कि वो इस विमान हादसे में कैसे बच गए, इसके जवाब में उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि जिस हिस्से पर मेरी सीट थी, वो शायद बिल्डिंग से टकरा गई। जैसे ही विमान के ऊपरी हिस्से में आग लगी तो, लोग वहां फंस गए। हालांकि, मेरी सीट से मैं नीचे गिर गया था। मैं किसी तरीके से वहां से बाहर निकलने में कामयाब रहा।
विमान हादसे का मंजर बयां करते हुए विश्वास कुमार रमेश ने बताया कि मेरी आंखों के ठीक सामने दो एअर होस्टेस, एक अंकल और बाकी सब कुछ जल रहा था। इस हादसे में विश्वास कुमार रमेश का भी हाथ जला है। हालांकि, वह इस हादसे में बचने में कामयाब रहे।