chhattisagrhTrending Now

नेता प्रतिपक्ष के बयान के बाद से कांग्रेस में घमासान: भगत ने महंत पर कसा तंज, कहा- चुनाव के समय सोच समझकर देना चाहिए बयान

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के बयान के बाद से कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। इसी बीच कांग्रेस के ही पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने महंत पर हमला करते हुए कहा कि, चुनाव के समय नफा नुकसान सोचकर बोलना चाहिए। शायद हाईकमान ने महंत को ऐसा बयान देने कहा होगा यह समय आदिवासी नेतृत्व को बचाने और आगे बढ़ाने का है।

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि, प्रदेश प्रभारी, सहप्रभारी देखें चुनाव के समय कौन क्या कह रहा है। दीपक बैज को इस मामले में अपनी बात रखना चाहिए। शायद महंत जो कह रहे हैं उनकी भी सहमति होगी। प्रभारी और सहप्रभारी से बात होगी तो हम कहेंगे ऐसे बयान न दें। उन्होंने आगे कहा कि, सभी को इस समय संयम बरतना चाहिए। हाईकमान जिसको प्रदेश अध्यक्ष बनाएगा वह हमें स्वीकार है।

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: