
महासमुंद। केजरीवाल के निर्देशाअनुसार संगठन मजबुत करने आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है।बसना विधानसभा के पिरदा ब्लाक में संगठन मंत्री गोपाल वैष्णव एवं कोषाध्यक्ष जय प्रकाश मिरी,ब्लाक अध्यक्ष मो.हजरूद्दीन तथा विधानसभा प्रभारी संकल्प दास के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। बैठक मे संगठन विस्तार के साथ सदस्यता अभियान चलाने को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में विशेष रूप से उपस्थित जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने कहा की लगातार भाजपा कांगेस ने जनता को छला है,न आज तक सरकारी स्कुल ठीक हुए है, न सरकारी अस्पतालों मे दवाईयॉ मिलती है,और न इलाज़ होता है,वर्तमान प्रदेश सरकार ने 3 साल बाद भी युवाओं से लेकर बुजुर्गो से किया अपना वादा पुरा नही किया है,न बुजुर्गो को 1500 पेंशन दिया,न युवाओं को 2500 बेरोजगारी भत्ता दिया,न शराब बंदी का अपना वादा पुरा किया,सिर्फ बडी बडी घोषणा करके जनता को मुर्ख बनाने का काम किया है, प्रदेश की जनता इन तीन सालों मे कांग्रेस की फितरत को समझ गई है।
आम आदमी पार्टी पूरे ताकत के साथ जनता के मुद्दो की लड़ाई लड़ते आ रही है और लड़ते रहेंगी।प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष चन्द्राकर ने कहा,पूर्व के सरकारे सिर्फ पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा बनाने का काम कर रही है,सरकार से जनता को कोई सरोकार नही है,पर देश मे एकलौती सरकार आम आदमी पार्टी की दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार है जिसने जनता के हित में काम करके दिखा दिया है,जिसका प्रभाव वर्तमान मे हो रहे पांचो राज्यो के चुनाव मे दिख रहा है,केजरीवाल का दिल्ली मॉडल बहुत जल्द ही छ.ग.मे प्रभाव दिखाने वाली है जिसके लिए कार्यकर्ताओं ने कमर कस लिया है,आज के बैठक में जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर,प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभिषेक जैन,प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष चन्द्राकर,खल्लारी विधानसभा अध्यक्ष सकील खांन,बसना विधानसभा संगठन मंत्री गोपाल वैष्णव,कोषाध्यक्ष जय प्रकाश मिरी,ब्लाक अध्यक्ष मो.हजरूद्दीन,विधानसभा प्रभारी संकल्प दास,योगेश राना,शौकीलाल भोई,नंदलाल बारिक,गुरूचरण विशाल,मुकेश भोई,पुरूषोत्तम भोई,आदि कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहेें।