Trending Nowमनोरंजन

रणबीर के बाद अब राम चरण भी खरीदेंगे आदिपुरुष के 10,000 टिकट, जानें कब से टिकट करा सकते हैं बुक

बॉलीवुड डेस्क। कृति सेनन और प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष इन दिनों चर्चा में है। इस फिल्म में प्रभास राम के रोल में तो वहीं कृति सीता के किरदार में नजर आई हैं।

यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हालांकि इससे पहले यह फिल्म विवादों में घिर चुकी है। इस फिल्म के किरदारों के लुक पर सवाल उठाया गया है। हालांकि फिल्म रिलीज होने से पहले रणबीर कपूर ने 10,000 टिकट खरीदने की बात कही थी। वहीं राम चरण ने भी इसकी घोषणा कर दी है वह भी 10,000 टिकट खरीदेंगे।रणबीर की तरह अब आरआरआर स्टार राम चरण भी वंचित बच्चों और अपने फैंस को 10,000 से अधिक टिकट बाटेंगे। हालांकि पिछले दिनों अभिषेक अग्रवाल ने भी इसी तरह के की घोषणा की थी। बता दें कि आदिपुरुष’ देशभर में 6200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी। जानकारी है कि रणबीर कपूर की तरह प्रभास भी वंचित अनाथ बच्चों के लिए अकेले 10 हजार टिकट खरीदेंगे, वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर राम चरण ने भी 10 हजार जिकट खरीदें हैं, जिससे वह वंचित अनाथ बच्चों को आदिपुरुष दिखाएंगे। इनमें कुछ विशेष फैंस भी शामिल हो सकते हैं।

Share This: