प्रयागराज-अयोध्या के बाद अब अलीगढ़ होगा ‘हरिगढ़’.. जिला पंचायत की मीटिंग में पास हुआ प्रस्ताव

नई दिल्ली: अलीगढ़ का नाम हरीगढ़ किया जा सकता है. नाम बदलने का प्रस्ताव अलीगढ़ ज़िला पंचायत की बैठक में पारित किया गया है.नवगठित अलीगढ़ जिला पंचायत की बैठक सोमवार को की गई थी.अलीगढ़ का नाम हरीगढ़ का करने का प्रस्ताव पेश किया गया था. जिला पंचायत बैठक में धनीपुर एयरपोर्ट का नाम कल्याण सिंह के नाम पर करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया.ब्लाक प्रमुख प्रमुख पति कोहरी सिंह और ब्लॉक प्रमुख उमेश यादव ने अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव दिया था.अब ये प्रस्ताव अलीगढ़ ज़िला प्रशासन के पास जाएगा फिर ये प्रस्ताव शासन के पास लखनऊ भेजा जाएगा.
इससे पहले यूपी में बीजेपी सरकार के दौरान कई शहरों के नाम बदले जा चुके हैं. इसमें इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया था. साथ ही फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया गया था. इन नामों के बदलने को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला है, लेकिन सरकार की ओर से अक्सर यही तर्क दिया जाता है कि इन शहरों के सांस्कृतिक इतिहास और स्थानीय मांग के अनुरूप ये बदलाव किया गया है.