BIHAR THERMAL PLANT : अदाणी पावर को 3 अरब डॉलर की थर्मल पावर परियोजना का मिला जिम्मा

Date:

BIHAR THERMAL PLANT : Adani Power gets $3 billion thermal power project

अहमदाबाद/पटना. अदाणी पावर लिमिटेड को बिहार सरकार से 3 अरब डॉलर (करीब 25 हजार करोड़ रुपये) की बड़ी ऊर्जा परियोजना का जिम्मा मिला है। कंपनी को बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती में 2,400 मेगावाट क्षमता वाला ग्रीनफील्ड अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट बनाने और संचालित करने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) जारी किया गया है।

यह एलओआई बिहार स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (BSPGCL) द्वारा जारी किया गया है, जिसके तहत अदाणी पावर राज्य की दो वितरण कंपनियों — नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) — को कुल 2,274 मेगावाट बिजली आपूर्ति करेगी।

टेंडर में सबसे कम बोली –

अदाणी पावर ने टेंडर प्रक्रिया में ₹6.075 प्रति किलोवाट घंटा की दर से सबसे कम बोली लगाई, जिसके आधार पर यह प्रोजेक्ट उसे मिला। यह प्रोजेक्ट डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन एंड ऑपरेट (DBFOO) मॉडल पर विकसित किया जाएगा।

परियोजना की प्रमुख बातें –

स्थान: पीरपैंती, भागलपुर, बिहार

क्षमता : 800 मेगावाट की 3 इकाइयाँ = 2,400 मेगावाट

निर्माण समय : पहली इकाई 48 महीनों में, अंतिम इकाई 60 महीनों में चालू

ईंधन : केंद्र की ‘शक्ति नीति’ के तहत कोयला लिंकेज

रोजगार –

निर्माण के दौरान 10,000–12,000 लोगों को रोजगार

संचालन के बाद 3,000 लोगों को रोजगार

अदाणी पावर का बयान

कंपनी के CEO एस.बी. ख्यालिया ने कहा, “हमें बिहार में इस महत्वपूर्ण थर्मल प्रोजेक्ट के लिए चयनित होने की खुशी है। यह परियोजना न केवल राज्य को सस्ती और विश्वसनीय बिजली देगी, बल्कि रोजगार और औद्योगीकरण को भी गति देगी।”

अगला कदम

अब कंपनी को लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) मिलने की प्रतीक्षा है। इसके बाद, बिहार की बिजली वितरण कंपनियों के साथ पावर सप्लाई एग्रीमेंट (PSA) पर हस्ताक्षर होंगे।

अदाणी पावर की मौजूदगी

भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की थर्मल पावर उत्पादक कंपनी, अदाणी पावर की 18,110 मेगावाट की स्थापित क्षमता है, जो गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और तमिलनाडु सहित 12 स्थानों पर फैली हुई है। इसके अलावा गुजरात में 40 मेगावाट का एक सोलर पावर प्लांट भी कंपनी के पास है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

नगर पंचायत शिवरीनारायण में अवैध NOC और अतिक्रमण पर बड़े आरोप — मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दर्ज की गई गंभीर शिकायतें, कार्रवाई की...

नीरज शर्मा संवाददाता शिवरीनारायण ✍️ शिवरीनारायण। नगर में प्रशासनिक अनियमितताओं...

चौपाटी पर विभागीय टकराव: पुलिस-नगर पालिका में जमीन को लेकर विवाद, TI ने रुकवाया काम

तखतपुर। बिलासपुर जिले के तखतपुर में बनने वाली चौपाटी...

अनिल अंबानी के बेटे अनमोल पर CBI का शिकंजा, 228 करोड़ रुपये के फ्रॉड मामले में दर्ज हुआ FIR

नई दिल्ली। देश के जाने-माने उद्योगपति अनिल अंबानी के...