Trending Nowबिजनेसशहर एवं राज्य

ADANI GROUP STOCKS : अडानी ग्रुप के शेयरों में अच्छी रिकवरी, ऐसे हुई बाजार में वापसी

ADANI GROUP STOCKS: Good recovery in Adani Group’s shares, this is how the market returned

डेस्क। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से अडानी ग्रुप को भारी नुकसान हुआ. अडानी के शेयरों की मार-काट जारी रही. इस रिपोर्ट की वजह से अडानी के मार्केट कैप को 100 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है. अडानी के शेयरों ने लगातार आठ कारोबारी सत्र में गिरावट के बाद आज जबरदस्त वापसी की है.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. अदानी एंटरप्राइजेज के शेयर 20 फीसदी की तेजी के साथ तेजी से बढ़ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक अडानी के 10 में से एक शेयर को छोड़कर बाकी सभी शेयर रॉकेट की रफ्तार से चढ़ रहे हैं.

इन शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी

अदाणी के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली है.

शुरुआती कारोबार में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 20 फीसदी तक का उछाल आया.

खबर लिखे जाने तक कंपनी का शेयर 235.20 अंक चढ़कर 1807.50 रुपए पर पहुंच गया.

वहीं अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के शेयर आज 9.63 फीसदी की तेजी के साथ 597 रुपये पर पहुंच गए.

खबर लिखे जाने तक अदानी पावर के शेयर 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 183.40 रुपए पर पहुंच गए.

अडानी ट्रांसमिशन के शेयर बढ़कर 1324.45 +63.05 (+5.00%) हो गए.

वहीं, अदानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 921.65 (+3.84%) पर पहुंच गए हैं.

अडानी विल्मर बढ़कर 399.40 रुपये (+4.99%) हो गया.

NDTV का शेयर 4.98 फीसदी की तेजी के साथ 225.35 रुपये पर पहुंच गया.

अडानी विल्मर के शेयरों में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा.

अंबुजा सीमेंट के शेयर बढ़कर 392.40 (+3.41%) हो गए.

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: