Trending Nowदेश दुनिया

अभिनेता एनडी प्रसाद ने की आत्महत्या: अपने घर के बाहर एक पेड़ से लटका मिला शव

लोकप्रिय मलयालम अभिनेता एनडी प्रसाद ने आत्महत्या कर ली है। 43 वर्षीय अभिनेता का शव कोच्चि के पास कलामास्सेरी में उनके घर के बाहर एक पेड़ से लटका मिला। प्रसाद के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रसाद के शव को उनके बच्चों ने देखा और पड़ोसियों को सूचना दी।मानसिक तनाव से गुजर रहे थे अभिनेता

अधिकारी खाद-बीज के वितरण व्यवस्था पर रखे कड़ी निगरानी : कृषि मंत्री

 

इस मामले में बात करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा- मानसिक तनाव और पारिवारिक मसलों के चलते प्रसाद ने आत्महत्या का कदम उठाया है। प्रसाद की पत्नी भी कुछ महीनों से उनसे अलग रह रही थी। इसलिए वह घरेलू मुद्दों के चलते मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। पुलिस का कहना है कि मौत से कुछ दिन पहले वह काफी परेशान और उदास था।

नशीली दवाओं के आरोप में गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रसाद के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं. उन पर ड्रग्स रखने का भी आरोप लगाया गया था। पिछले साल एर्नाकुलम एक्साइज सर्कल द्वारा की गई छापेमारी में उसे ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था। इस छापेमारी में उनके पास से 2.5 ग्राम हशीश का तेल, 0.1 ग्राम ब्यूप्रेनोर्फिन, 15 ग्राम गांजा और एक चाकू बरामद किया गया।

birthday
Share This: