रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में चल रहे प्रवर्तन निदेशालय और आईटी विभाग की कार्रवाई पर बड़ा बयान दिया है। टीएस सिंहदेव ने वीएनएस से कहा कि अगर कोई प्रमाण है तो कार्रवाई करना उचित है, लेकिन किसी को परेशान करने या अनावश्यक रूप से बदनाम करने करने के उद्देश्य से की गई ऐसी कार्रवाई गलत है।
सिंहदेव ने कहा कि देश में ईडी व आईटी देश में सिर्फ विपक्षी राज्य सरकारों के यहां ही सक्रिय है, जो बहुत से संदेह को जन्म देता है। उन्होंने कहा, भाजपा शासित राज्यों में भ्रष्टाचार नहीं है, उन्हें वहां भी ध्यान देने की जरुरत है, जिससे ऐसी संवैधानिक संस्थाओं के प्रति विश्वास बना रहे।