Trending Nowशहर एवं राज्य

एसडीएम और जनपद CEO पर हुई कार्रवाई, कलेक्ट्रेट से निकला आदेश

कोरबा। कोरबा जिले के पाली एसडीएम और जनपद CEO को हटा दिया गया है। शिव बनर्जी को पाली का नया एसडीएम बनाया गया है। दरअसल, कल कटघोरा विधानसभा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहतएक किसान ने सीएम भूपेश से वन अधिकार पत्र न मिलने की शिकायत की थी। जिसके बाद आज कलेक्टर ने पाली एसडीएम और जनपद CEO को हटा दिया है। इस संबंध में उन्होंने आदेश जारी कर दिया है। किसान रमेश कुमार जांगड़े ने सीएम को बताया कि विशेष ग्राम सभा में तीन पीढ़ी से भूमि पर काबिज होने का साक्ष्य सिद्ध हो गया है, इसके बावजूद भी पट्टा नहीं मिला। उनकी बात सुनकर मुख्यमंत्री ने उन्हें वन अधिकार पट्टा देने के अधिकारियों को निर्देश दिए और ग्राम पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: