Trending Nowशहर एवं राज्य

जबरन और प्रलोभन देकर धर्मांतरण करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए: राज्यपाल अनुसुइया उईके

रायपुर: बस्तर दौरे से राज्यपाल अनुसुइया उइके लौट आई हैं. रायपुर पहुंचते ही उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में गलत तरीके से धर्मांतरण हो रहा है. तो इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में धर्मांतरण को लेकर कानून बना है. मेरे पास गलत तरीके से धर्मांतरण को लेकर कई शिकायतें आई हैं.

जबरन धर्मांतरण करने वालों पर होनी चाहिए कार्रवाई

वहीं जब राज्यपाल से धर्मांतरण को लेकर सवाल किया उन्होंने कहा,- राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि, ‘प्रदेश में धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाना है. अगर किसी के साथ जबरन और प्रलोभन से धर्मांतरण कराया जाता है. अगर ऐसी शिकायतें आती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. समय-समय पर मुझे लोगों की शिकायतें मिली है तो तो मैने शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है. कि ऐस तत्व जिनकी प्रूफ के साथ शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें’.

बस्तर दौरे का किया जिक्र

इस दौरान उन्होंने बस्तर दौरे को लेकर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए कई लोगों ने बलिदान दिया है. लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें आज लोग नहीं जानते हैं. आज भी ऐसे लोग गुमनाम हैं उन्हें आगे लाना चाहिए, उनके नाम से पुस्तकों का भी प्रकाशन होना चाहिए, जिससे उनके बारे में बच्चे और आज के लोग जान सके.

वहीं राज्य के कृषि कानून पर अब तक हस्ताक्षर नहीं किए जाने को लेकर जब राज्यपाल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राज्य में कृषि कानून का परीक्षण किया जा रहा है. कानूनी सलाह ली जा रही है. केंद्र के कृषि कानून से राज्य के कृषि कानून किस तरह अलग है. यह देखा जा रहा है. इसके लिए कानूनी राय ली जा रही है. प्रस्ताव राष्ट्रपति के पास भेजा गया है. उसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: