Holi से पहले मिलावटखोरों के खिलाफ़ कार्रवाई,रेस्टोरेंट, किराना और डेली नीड्स की दुकानों पर दबिश, मिठाई, नमकीन समेत चायपत्ती, बिस्किट के सैंपल जब्त
पेंड्रा। जिला प्रशासन ने गौरेला-पेंड्रा नगर में रेस्टोरेंट, किराना और डेली नीड्स की दुकानों पर कार्रवाई की है।
इस दौरान टीम ने आधा दर्ज़न दुकानों पर कार्रवाई की गई है. दुकानों से टीम ने मिठाई, नमकीन समेत चायपत्ती, बिस्किट के सैंपल जब्त किए हैं।
जिला प्रशसान और खाद्य सुरक्षा औषधि टीम ने ये संयुक्त कार्रवाई की है। दुकानदारों को मिलावट नहीं करने का निर्देश दिया गया है.