Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ प्रदेश बॉडीबिल्डर एसोसिएशन चैंपियनशिप 2022: स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव साझा किया अनुभव, कहा- युवावस्था में वह भी कभी-कभी करते रहे व्यायाम

  • छत्तीसगढ प्रदेश बॉडीबिल्डर एसोसिएशन चैंपियनशिप 2022 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित हुई बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता

रायपुर : आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में जेसीआई रायपुर नोबेल जोन IX एवं छत्तीसगढ प्रदेश बॉडीबिल्डर एसोसिएशन के संयुक्त चैंपियनशिप में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के युवाओं ने अलग-अलग मुद्राओं के साथ बॉडी बिल्डिंग का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने मंच पर संबोधन करते हुए अपने कॉलेज के समय के अनुभव साझा किया और बताया कि युवावस्था में वह भी कभी-कभी व्यायाम किया करते रहे हैं, उन्होंने समस्त प्रतिभागियों के परिश्रम की सराहना करते हुए उनकी प्रशंसा की और आगे भी बॉडी बिल्डिंग में मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस कार्यक्रम में रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा और रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा भी उपस्थित रहे।

Share This: