ACCUSATIONS AGAINST RAHUL GANDHI : राहुल गांधी पर दर्ज होगा SC-ST के तहत मामला ? महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप

Date:

ACCUSATIONS AGAINST RAHUL GANDHI: Will a case be registered against Rahul Gandhi under SC-ST? Female MP made serious allegations

नई दिल्ली. बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर संसद में छिड़ा संग्राम अब थाने तक पहुंच गया है. सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसदों ने एक-दूसरे के नेताओं पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया है. पुलिस में शिकायत तक दी है. लेकिन, इस विवाद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुरी तरह घिरते नजर आ रहे हैं. बीजेपी के कई सांसदों ने राहुल गांधी के खिलाफ नई दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस बीच बीजेपी की नागालैंड से सांसद ने राहुल गांधी पर कई गंभीर आरोप लगा दिए हैं. महिला सांसद फैनोंग कोन्याक ने यह बोलकर तहलका मचा दिया है कि राहुल गांधी ने उनके साथ बदतमीजी की है. कोन्याक एसटी समुदाय से आती हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या राहुल पर SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज हो सकता है?

बीजेपी की महिला सांसद फैनोंग कोन्याक ने कहा, ‘जब मैं आंबेडकर को लेकर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी, तब विपक्ष के नेता राहुल गांधी मेरे बहुत करीब आ गए. वह मुझपर जोर-जोर से चिल्लाने लगे. मुझे यह पसंद नहीं आया.’ हालांकि, राहुल गांधी ने कहा है कि उन्हें संसद भवन के अंदर जाने से रोका गया. दूसरी तरफ बीजेपी आरोप लगा रही है कि राहुल गांधी ने कई सांसदों के साथ मारपीट की है. ऐसे में राहुल गांधी चौतरफा घिरते हुए नजर आ रहे हैं.

क्या राहुल गांधी पर एससी-एसटी के दर्ज होगा मुकदमा?

बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी पहले ही राहुल गांधी का नाम लेकर उनपर मारपीट का आरोप लगा चुके हैं. इस बीच नागालैंड की महिला सांसद, जो एससी-एसटी वर्ग से आती हैं, उन्होंने भी राहुल गांधी पर बदसुलूकी का आरोप लगाकर तूफान मचा दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या राहुल गांधी पर एसटी-एसटी के तहत मामला दर्ज होगा? क्या पुलिस राहुल गांधी को एससी-एसटी के तहत मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार भी कर सकती है?

क्या कहते हैं सुप्रीम कोर्ट के वकील

सुप्रीम कोर्ट के वकील रविशंकर कुमार कहते हैं, ‘देखिए, यह मामला अभी तक पूरी तरह साफ नहीं है. ये भी पता नहीं चल पाया है कि राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज हुई है कि नहीं? क्योंकि मामला संसद परिसर के अंदर का है, इसलिए पुलिस पहले सीसीटीवी फूटेज हासिल करेगी. सीसीटीवी फूटेज में अगर राहुल गांधी की एक्टिविटी नजर आती है तो लोकसभा अध्यक्ष की सहमति के बाद राहुल गांधी पर दिल्ली पुलिस मुकदमा दर्ज कर सकती है. जहां तक एसटी महिला सांसद की बात है, वह अगर शिकायत करती हैं तो निश्चित रूप से बीएनएस के तहत पुलिस मामला दर्ज कर सकती है.’

राहुल गांधी के पास क्या हैं विकल्प?

गुरुवार को सुबह राज्यसभा में नेता सदन और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा तथा केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर संसद के प्रवेश द्वार पर बीजेपी की महिला सांसदों के खिलाफ बल प्रयोग करने का आरोप लगाया था. इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी थी.

कुलिमिलाकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच अब आंबेडकर पर संसद से शुरू हुई लड़ाई सड़क और अब थाने तक पहुंच गई है. बीजेपी के जवाब में कांग्रेसी सांसदों ने भी आरोप लगाया है कि बीजेपी के सांसदों ने धक्कामुक्की की है. बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी के धक्के के कारण कई सांसद घायल हो गए हैं तो वहीं कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सांसद उन्हें संसद में जाने से रोक रहे थे. इस बीच एससी-एसटी वर्ग से आने वाली बीजेपी सांसद ने यह बोलकर तहलका मचा दिया है कि राहुल गांधी मेरे काफी करीब आ गए, जिससे में असहज हो गई… हालांकि, महिला सांसद ने राहुल गांधी की यह शिकायत राज्यसभा सभापति से की है. अभी तक दिल्ली पुलिस को महिला सांसद ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...