chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: शिक्षा विभाग में पदस्थ लेखापाल पर गिरी निलंबन की गाज, डीईओ ने लिया एक्शन

CG NEWS: जांजगीर-चांपा। शिक्षा विभाग में पदस्थ लेखापाल ने अपने ही विभाग के शिक्षक से फार्म 16 को जमा करने के एवज में 500 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। रुपये देने के बाद ही फार्म जमा करने की शर्त रख दी थी। इससे परेशान शिक्षक ने इसकी शिकायत डीईओ से की थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीईओ ने जांच कमेटी बनाई थी। जांच कमेटी को जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था। कमेटी ने रिपोर्ट के बाद शिकायत को सही पाते हुए घुसखोर लेखापाल के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की थी। कमेटी की अनुशंसा के बाद डीईओ ने लेखापाल को निलंबित कर दिया है।

डीईओ जांजगीर चांपा ने अपने आदेश में लिखा है कि उपेन्द्र कुमार धीवर स.शि. (एल.वी.) शा.प्रा. शा. सोनडीह वि.खं. अकलतरा, जिला जांजगीर-चांपा के शिकायती पत्र 27.01.2025 के अनुसार भुवन लाल सिदार लेखापाल कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा छग के विरुद्ध फार्म 16 लेने के एवज में राशि रुपये 500 की मांग करने संबंधी शिकायत की पुष्टि जांच के आधार पर हुई है।

 

Share This: