
नई दिल्ली: आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने सुखद जिंदगी पाने के लिए कुछ नीतियां बताई हैं. यदि उन नीतियों को अपना लिया जाए तो जिंदगी सफल और सुखी बन जाती है. इसके अलावा चाणक्य नीति में कुछ ऐसी चीजों, आदतों से भी बचने की सलाह दी गई है जो इंसान की जिंदगी को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती हैं. यहां तक कि ये चीजें जान पर भी भारी पड़ सकती हैं. आइए हम आचार्य चाणक्य के द्वारा बताई गई उन चीजों के बारे में जानते हैं, जिनसे दूर रहने में ही भलाई है.
जान पर भारी हैं ये चीजें
आचार्य चाणक्य के मुताबिक 5 चीजें ऐसी हैं, जिनके संपर्क में आना व्यक्ति की जिंदगी के लिए बेहद खतरनाक है. ये चीजें उसको देखते ही देखते मौत के मुंह में भेज सकती हैं.
आग: चिंगारी को भड़कने में समय नहीं लगता है. भड़की हुई आग क्षण भर में सब कुछ जलाकर खाक कर देती है. लिहाजा आग से दूर ही रहें, वरना पल भर में वह आपको अपनी चपेट में ले सकती है.
सांप: सांप का जहर कुछ ही देर में व्यक्ति को मौत की नींद सुला देता है. ऐसे में सांप से आमना-सामना होने पर बेहद सावधान रहें. जरा सी लापरवाही जान ले सकती है.
पानी: पानी की गहराई का गलत अंदाजा लगाना जान ले सकता है. जब भी किसी बड़े जलाशय, नदी के करीब जाएं तो बहुत सावधान रहें.
राज परिवार का सदस्य: राजा या प्रभावशाली व्यक्ति का साथ कई फायदे करा सकता है लेकिन उनके परिवार के सदस्यों से दुश्मनी व्यक्ति की जान ले सकती है. राजा अपनी छवि खराब के भय से भले ही माफ कर दे लेकिन उसके परिवार के सदस्यों के लिए ऐसा करना मुश्किल होता है.
मूर्ख: मूर्ख व्यक्ति का साथ वैसे तो जिंदगी के हर क्षेत्र में नुकसान पहुंचाता है लेकिन मूर्ख व्यक्ति की एक बड़ी गलती आपको जान से हाथ धोने पर मजबूर कर सकती है.