Trending Nowशहर एवं राज्य

ACCIDENT NEWS : साइकिल सवार व्यक्ति को ट्रेलर ने कुचला, हुई माैत, ड्राईवर फरार…

कोरबा। स्कूल में ड्यूटीकर साइकिल में घर लौट रहे चपरासी की ट्रेलर की ठोकर से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद दुर्घटनाकारित ट्रेलर काे छाेड़कर चालक भाग निकला। हरदीबाजार में निवासरत टीकाराम पटेल (52) घर से 5 किमी दूर बहम्नीकाेना के मिडिल स्कूल में चपरासी था।कल शाम 4 बजे वह स्कूल बंद करके घर लाैट रहा था। करीब 5 बजे वह हरदीबाजार माइनिंग बैरियर के करीब पहुंचा था।

उस दाैरान दीपका से काेयला लेकर बलाैदा की ओर जा रहे ट्रेलर सीजी-12-एपी-2903 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे टीकाराम साइकिल समेत सड़क पर गिर गया। ट्रेलर निचे आ गया जिससे माैके पर ही माैत हाे गई। दुर्घटनाकारित ट्रेलर का चालक घटनास्थल से कुछ दूर आगे वाहन छाेड़कर भाग निकला।

घटना की सूचना मिलते ही हरदीबाजार पुलिस माैके पर पहुंची। मृतक के शव काे पाेस्टमार्टम के लिए एनसीएच में सुरक्षित रखवाया गया। मामले में दुर्घटनाकारित ट्रेलर काे जब्त करते हुए आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। फिहाल आरोपी को पुलिस ढूंढ रही है.

Share This: