chhattisagrhTrending Now

ACCIDENT NEWS: भीषण सड़क हादसा, खड़ी ट्रेलर में जा भिड़ी कार, 3 लोगों की मौत 

ACCIDENT NEWS: बिलासपुर में बड़ा सड़क हादसा सामने आया हैं। यहां एक तेज कार सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से जा भिड़ी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार तीन लोगों की कार के भीतर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनका इलाज जारी हैं। हादसा सकरी थाना क्षेत्र में घटित हुआ जबकि पीड़ित परिवार बिलासपुर के हैं। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी हैं। शवों को कर से निकल पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया है। एक साथ तीन तीन मौतों से परिवार में कोहराम मच गया है। हादसे की पीछे की वजह ड्राइवर की झपकी बताई जा रही हैं।

जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के शुभम विहार कॉलोनी निवासी अंकित शर्मा अपनी मां प्रीति शर्मा (48 साल), बहन श्रुति शर्मा (19 साल) पिता बदरानी शर्मा और घर की एक सदस्य श्रेया शर्मा 24 साल व अन्य दो को लेकर हुंडई i10 कार से चकरभाटा के एक होटल से खाना खा कर पेंड्रीडीह बाईपास होते हुए घर लौट रहे थे। शर्मा परिवार जैसे ही सकरी मेन रोड़ पर स्थित एसबीआई बैंक के पहुंचा कि कार ड्राइव कर रहे अंकित शर्मा को हल्की झपकी आई और उसकी कार रोड़ पर खड़ी ट्रेलर क्रमांक Rj 14 Gf 2688 से लेफ्ट साइड से जा टकराई घटना इतनी दर्दनाक थी कि हादसे में प्रीति शर्मा, उनकी बेटी श्रेया शर्मा और छोटी बेटी श्रुति शर्मा की मौत हो गई है। वहीं अन्य दो गंभीर रूप से घायल हैं। घयलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: