chhattisagrhTrending Now

ACCIDENT NEWS : हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बीएसपी कर्मी हुआ घायल

ACCIDENT NEWS : दुर्ग। भिलाई पावर हाउस में सेक्टर 1 से नंदिनी की तरफ जा रहा रेत से भरा हाइवा एक लोहे के पोल से टकरा गया। इसके पहले हाइवा चालक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में घायल बाइक सवार बीएसपी कर्मी रामफल पूर्णा का पैर कुचल गया। इसके चलते उसका पैर काटना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक रेत से भरा एक हाइवा सेक्टर 1 से पावर हाउस की तरफ फ्लाई ओवर से होते हुए आ रहा था। ड्राइवर हाइवा को इतना तेजी से चला रहा था कि उसने ब्रिज के ऊपर एक बाइक सवार को टक्कर मारी। पकड़े जाने के डर से वो तेजी से वहां से भागने लगा। इससे जैसे ही ब्रिज खत्म हुआ वो उसके लोहे के एक पोल से जा टकराया। इसमें हाइवा चालक का कमर से नीचे का हिस्से सीट और स्टेयरिंग के बीच में फंस गया। वहीं परिचालक भी अंदर ही फंस गया। सूचना मिलते ही जामुल पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया और तीन घंटे के रेस्क्यू के बाद हाइवा चालक को बाहर निकाला गया।

हाइवा चालक की पहचान विरेंद्र साहू (35 साल) के रूप में हुई। वो किलेपार बालोद का रहने वाला है। उसे दुर्ग जिला अस्पताल भेजा गया। तीन घंटे तक फंसे रहने से उसका पैर काम नहीं कर रहा है। उसका इलाज चल रहा है।

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: