ACCIDENT NEWS: मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी। रविवार शाम नेशनल हाईवे 930 पर मानपुर के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा मानपुर ब्लॉक मुख्यालय से करीब दो किलोमीटर दूरी पर हुआ।
जानकारी के अनुसार, बेलगांव निवासी दंपति मानपुर साप्ताहिक बाजार से लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से नेडगांव निवासी बाइक सवार कलवर गांव की ओर आ रहे थे। अचानक दोनों बाइकें टकरा गईं, जिससे दोनों चालकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला को मानपुर PHC में प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव रेफर किया गया।
हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। स्थानीय लोग सड़क निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी से नाराज़ हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर पड़े मलबे और निर्माण सामग्री के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। इसी को लेकर आज मानपुर शहर में व्यापार बंद और सड़क सुरक्षा की मांग को लेकर आंदोलन किया जाएगा।
