Home chhattisagrh Accident News : दुर्घटनाग्रस्त हुई कार, हादसे में एक की मौत और...

Accident News : दुर्घटनाग्रस्त हुई कार, हादसे में एक की मौत और 6 लोग घायल

0

जांजगीर। आमगांव से सुखदा जा रहे कार सवार सात दोस्त दुर्घटना के शिकार हो गए। घटना में कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। घायलों में से एक युवक गंभीर चोट आई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जैजैपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मलनी निवासी रामप्रसाद चंद्रा और उसके दोस्त नवादाऊ केंवट, प्रेमकुमार चन्द्रा, अरुण कुमार चन्द्रा, कार्तिकराम चन्द्रा सहित सात लोग कार क्रमांक सीजी 10 के 6080 में बैठकर ग्राम आमगांव से सुखदा जा रहे थे। कार को मनोज कुमार चन्द्रा चला रहा था। रास्ते में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे रामप्रसाद चंद्रा के सिर और दोनों पैर में चोट आई। कार में बैठे प्रेम कुमार, अरुण कुमार, कार्तिकराम को चोट आई। नवादाऊ केंवट के माथे व सिर पर गंभीर चोट आई थी। उपचार के लिए 108 व 112 से जैजैपुर अस्पताल ले जाया गया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version