chhattisagrhTrending Now

ACCIDENT NEWS: ट्रक और कार की टक्कर से 3 लोगों की मौत, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार

ACCIDENT NEWS:सरगुजा. जिले के NH 43 में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. तेज रफ्तार ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला और 2 पुरुष शामिल हैं. पूरा मामला सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम बमलाया में तेज तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार में सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

ACCIDENT NEWS: सरगुजा एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया, घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे मृतकों के शव को बाहर निकालने रेस्क्यू शुरू कर दिया है. भीषण सड़क हादसे में हुए तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है.

 

 

Share This: