ACCIDENT IN CG: Student coming from coaching dies due to overtaking
कोरबा। छत्तीसगढ़ में लगातार सड़क हादसों की खबर सामने आ रही है। ऐसे में कोरबा जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां ओवरटेकिंग के चक्कर में कोचिंग से पढ़कर आ रहे छात्र की मौत हो गई।
दरअसल छात्र कोचिंग क्लास से स्कूटी पर सवार होकर घर वापस लौट रहा था। सामने बहुत ही धीमी गति से चल रहे ट्रक को ओवरटेक कर आगे बढ़ने के चक्कर में उसे सामने से आ रही स्कूटी दिखाई नहीं दी। जिसके बाद अचानक उसने ब्रेक लगा दिया और हादसे का शिकार हो गया। मृत छात्र का नाम शिवम राय बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि अचानक स्कूटी को आता देख उसने अचानक ब्रेक लगाया जिससे वह स्लिप होकर गिर गया। और सामने से आ रही स्कूटी की चपेट में आ गया। सामने से स्कूटी पर दो युवक सवार थे। स्कूटी सीधा छात्र के गर्दन पर चढ़ गई। जिससे हेलमेट भी कोई काम नहीं आया। और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। छात्र अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था जिसके चले जाने से परिजन सदमे में पहुंच गए।