ACCIDENT IN CG : तिरुपति के लिए निकली यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत

ACCIDENT IN CG: Passenger bus bound for Tirupati meets with accident, driver dies
जगदलपुर। जगदलपुर से तिरुपति के लिए निकली यात्री बस आंध्र प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बसे सामने से आ रहे एक ट्रक सेटकरा गई। हादसे में बस चालक की मौत हो गई है, जबकि 3 से 4 यात्री घायल हैं। हादसा शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे हुआ है।बताया जा रहा है कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। मामला नेल्लूर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, यात्री बस गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे जगदलपुर से तिरुपति के लिए निकली थी। बस विजयवाड़ा होतेहुए तिरुपति जा रही थी। इसमें बस्तर समेत आंध्र प्रदेश के भी लोग सवार थे। शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे आंध्र प्रदेश में नेल्लूर के पासटर्निंग प्वाइंट पर बस पहुंची। यहां बस की टक्कर सामने से आ रहे एक ट्रक के साथ हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस चालककी मौके पर मौत हो गई, वहीं ट्रक ड्राइवर घायल हो गया।
बस में सवार करीब 3 से 4 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रक के चालक को भी चोट आई है। हादसे के बाद उस मार्ग सेगुजर रहे लोगों ने फौरन पुलिस को खबर की। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहांउनका इलाज चल रहा है। फिलहाल मृतक और घायलों के नाम की जानकारी नहीं मिल पाई है।