BIG BREAKING : महाकाल मंदिर के पार्किंग में भाई और पिता के सामने लड़की से अभद्रता

BIG BREAKING: Indecency with girl in front of brother and father in the parking lot of Mahakal temple.
उज्जैन। महाकाल दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के साथ पार्किंग कर्मचारी अभद्रता कर मारपीट कर रहे हैं। गुरुवार कोगुजरात के राजकोट से उज्जैन आए पिता–पुत्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पार्किंग कर्मचारी द्वारा जबरन 50 रुपये कीपर्ची फाड़ दी। श्रद्धालु ने विरोध किया तो पार्किंग कर्मचारियों ने पाइप व लाठी से पिता–पुत्र को पीट दिया। बचाने के लिए आई बेटी कोधक्का देकर गिरा दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
महाकाल पुलिस ने बताया कि गुरुवार को गुजरात के राजकोट निवासी देवेंद्र धोतरे अपने परिवार के साथ महाकाल दर्शन करने के लिएआए थे। यहां सुबह करीब 11 बजे नृसिंह घाट पुल के समीप स्थित मां शिप्रा पार्किंग पर कार रखकर गए थे। इसके एवज में 100 रुपयेपार्किंग शुल्क भी दे दिया था। दर्शन के बाद दोपहर करीब 3 बजे देवेंद्र व परिवार कार लेने के लिए लौटा तो पार्किंग वाले ने 50 रुपयेऔर मांगे थे। जब देवेंद्र ने रसीद दिखाई तो पार्किंग कर्मचारी अशोक मालवीय ने रसीद फाड़ दी और कहा कि 50 रुपये तो और देना हीपडेंगे।
विरोध करने पर पीटा
देवेंद्र ने विरोध किया तो अशोक मालवीय और उसके साथियों ने देवेंद्र के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। जब बेटा धीरेंद्र और बेटीबीच–बचाव करने पहुंचे तो मालवीय ने धीरेंद्र को पीट दिया और युवती को धक्का दे दिया। जिससे उसे भी चोट लगी। मारपीट में पिता–पुत्र घायल हो गए। इस पर वह महाकाल थाने पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने अशोक मालवीय व उसके साथियों पर मारपीट कीधाराओं 323, 294, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया है।
कोटा के युवको से भी की थी मारपीट
बता दें कि नृसिंह घाट पार्किंग पर कर्मचारी श्रद्धालुओं के साथ आए दिन मारपीट व अभद्रता कर निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूलते है।श्रद्धालु विरोध करते है तो उन्हें पीटा जाता है। कुछ दिन पूर्व कोटा के युवकों के साथ भी कर्मचारियों ने मारपीट की थी। जिसका वीडियोभी युवकों ने बताया था। पुलिस ने वीडियो देखने के बाद केस दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि पार्किंग पर असामाजिक तत्वों काजमावड़ा बना रहता है और दिनभर शराबखोरी होती है। बावजूद इसके असामाजिक तत्वों पर नकेल नहीं कसी जा रही है।
बड़े नेता का नाम लेकर दिखाते हैं रौब
सूत्रों के अनुसार पार्किंग पर खड़े लोग खुद को भाजपा के एक बड़े नेता का करीबी बताकर रौब झाड़ते हैं। इसलिए लोग शिकायत भीनहीं करते हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि और शिकायतें आती हैं तो उस पर भी कार्रवाई होगी।