ACCIDENT IN CG : जेई आर.के. गगोरिया की मौत, बोलेरो और बलेनो कार में जबरदस्त भिड़त

ACCIDENT IN CG : JE R.K. Gagoria’s death, fierce collision between Bolero and Baleno car
कोरिया। जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. पहली घटना में कार को बोलेरो ने जोरदार ठोकर मारी, जिससे कार सवार जेई की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना में दो बाइक आपस में टकराने से दो लोगों की मौत हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, बैकुंठपुर के पेट्रोल पंप के पास कार को बोलेरो ने जोरदार ठोकर मारी, जिससे सीजीईबी में पदस्थ जेई घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिला अस्पताल लाते समय जेई की मौत हो गई. एक अन्य घटना में दो बाइक सवार आपस मे भिड़े. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. यह घटना सोनहत के कटघोडी के पास हुई है.