
2 innocent children trampled by car driver, painful death
कोरबा। कोरबा से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, यहां चांपा और कोरबा के सीमावर्ती क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने सड़क से गुजर रहे दो बच्चों को कुचलते हुए मौके से फरार हो गयी। घटना में दोनों बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। वहीं घटनास्थल से फरार कार चालक कुछ दूर जाने के बाद कार को छोड़कर फरार हो गये।
जानकारी के मुताबिक ये भीषण सड़क दुर्घटना जांजगीर-चांपा और कोरबा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा हैं कि ग्राम महुदा सबरिया डेरा निवासी 10 साल का मनोज गोंड़ और 9 साल का राजू गोड़ शुक्रवार सुबह कोरबा-चांपा मार्ग पर आम तोड़ने के लिए घर से निकले थे। तभी चांपा से कोरबा की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने उच्चभिट्ठी गांव के पास दोनों बच्चों को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में कार का बोनट अंदर दब गया, वहीं नंबर प्लेट टूटकर घटनास्थल पर ही गिर गया। घटना का पता चलते ही गांव के लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जांजगीर-कोरबा मार्ग पर बच्चों का शव रखकर चक्काजाम कर ग्रामीण विरोध करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही चांपा और उरगा पुलिस मौके पर पहुंची।
काफी समझाईश के बाद लोगों ने चक्काजाम खत्म किया, वही तहसीलदार ने दोनों मृत बच्चों के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान किया गया, जिसके बाद सड़क पर लगा जाम खत्म होने के बाद अवरूद्ध मार्ग बहाल हो सका। उधर घटनास्थल कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र होने के कारण पुलिस ने इस मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार को जब्त कर लिया है। कार के नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस आरोपी चालक की पतासाजी कर रही है।