Trending Nowशहर एवं राज्य

तेज बारिश के चलते हादसा: NH-30 पर बस और स्कॉर्पियो में टक्कर, 5 लोग घायल

कोंडागांव: रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 पर बस और स्कॉर्पियो की आमने-सामने से टक्कर हुई है। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में 2 महिलाओं समेत कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें फरसगांव के अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है कि, तेज बारिश और धुंध की वजह से स्कॉर्पियो चालक को सामने से आ रही बस नजर नहीं आई। जिससे हादसा हो गया। मामला जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कोंडागांव जिले में लगातार बारिश हो रही है। दोपहर में स्कॉर्पियो वाहन जगदलपुर से रायपुर की तरफ जा रही थी,उधर विपरीत दिशा से बस रायपुर से जगदलपुर की तरफ आ रही थी। इसी बीच बारिश की वजह से चिचाड़ी पुल के पास स्कॉर्पियो वाहन चालक को बस नजर नहीं आई। जिससे आमने-सामने से दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 3 और बस में सवार 2 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

बस में बैठे अन्य यात्रियों ने इस हादसे की जानकारी फरसगांव थाना के जवानों को दी। मौके पर पहुंचे जवानों ने सभी घायलों को फरसगांव अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां सभी का उपचार जारी है। डॉक्टरों की माने तो घायलों को सिर, हाथ समेत शरीर के विभिन्न अंगों में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल खबर लिखे जाने तक घायलों के नामों की जानकारी नहीं मिल पाई थी।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: