Home Trending Now ACCIDENT BREAKING : 2 लोगों की दर्दनाक मौत, ट्रक-पिकअप में आमने सामने...

ACCIDENT BREAKING : 2 लोगों की दर्दनाक मौत, ट्रक-पिकअप में आमने सामने भिड़ंत

0

ACCIDENT BREAKING : Tragic death of 2 people, face to face collision in truck-pickup

शहडोल। शहडोल जिले के व्यौहारी थाना क्षेत्र में हनुमान घाटी रीवा रोड स्टेट हाईवे पर बुधवार की दरमियानी रात लगभग सवा दो बजे ट्रक-पिकअप में आमने सामने भिड़ंत हो गई, जिसके कारण पिकअप वाहन के चालक और खलासी सहित दो लोगो की मौत हो गई है। ट्रक चालक घटना के बाद से फरार हो गया है। दो घंटे रैस्क्यू के बाद चालक व खलासी को पुलिस निकाल कर ब्यौहारी अस्पताल ले गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, लेकिन चालक की सांसें चल रही थीं। निकालने के बाद अस्पताल ले जाते समय रास्ते में चालक की भी मौत हो गई है। पिकअप ट्रक के नीचे घुस गई थी और बुरी तरह दोनों वाहनों के बीच ट्रक और चालक का शरीर फंस गया था, जिसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

बिहारी थाने के उपनिरीक्षक मोहन परिवार ने बताया कि मृतक चालक कमलेश यादव पुत्र नंदी लाल यादव 30 साल वार्ड नंबर-1 देवगमा थाना क्षेत्र सोहागपुर का रहने वाला था और इसके साथ खलासी संदीप यादव पुत्र संदेश संतोष यादव पिपरिया 22 साल थाना सोहागपुर क्षेत्र का रहने वाला था। दोनों के शव का व्यवहारी अस्पताल परिसर में पीएम कराया जा रहा है। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मर्ग कायम कर मामले की जांच भी की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version