Trending Nowशहर एवं राज्य

ACCIDENT BREAKING NEWS : पिकअप की चपेट में आया बाइक सवार युवक, मौके पर दर्दनाक मौत

कोरबा। कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र के दो युवक आईटीआई की परीक्षा देने पंतोरा जा रहे थे, तभी रस्ते में उनकी बाइक की टक्कर पिकअप से हो गई। इस घटना में गणेश दास महंत अयोध्या पुरी निवासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक दुर्गेश साहू का उपचार बिलासपुर में किया जा रहा है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: