ACCIDENT BREAKING : यात्रियों से भरी नाव नदी में पलटी, 2 शव बरामद, कई की तलाश जारी …

Date:

ACCIDENT BREAKING: Boat full of passengers capsized in the river, 2 bodies recovered, search continues for many…

कटिहार। बिहार के कटिहार में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां नाव पलटने से पांच लोग लापता बताए जा रहे. नाव में कुल 10 यात्री सवार थे. इसमें तीन को गोताखोरों ने तुरंत बचा लिया और दो के शव बरामद किए हैं. मामला बरारी थाना क्षेत्र के बरंडी नदी मरघिया पासवान टोला का है. नाव में सवार सभी लोग मजदूरी करके लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक बीच बरंडी नदी में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. तीन लोगों को स्थानीय गोताखोरों ने बाहर निकाला जबकि अब तक पांच लोग लापता हैं.

पांच अभी भी लापता –

लापता में तीन महिला और एक बच्चा भी शामिल है. खोजबीन के क्रम में स्थानीय गोताखोर ने दो महिलाओं का शव बाहर निकाला. फिलहाल प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए हैं. वहीं बरारी के पूर्व विधायक नीरज यादव ने जल्द प्रशासन से गोताखोरों की मदद से लोगों को बाहर निकालने की मांग की है. नाव हादसे के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे में डूबे हुए और बाहर निकाले गए सभी लोग मरघीया पासवान टोला गांव के है. नदी के उस पार लक्ष्मीपुर पंचायत में सभी लोग धान काटने गए थे.

दो के शव बरामद –

बताया जाता है कि यह घटना 3:30 बजे के आसपास की है. नाव हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे. यहां स्थानीय गोताखोर ने तीन लोगों को बाहर निकाल. इसमें मो निजाम, मो इफ्तेखार और जगदीश पासवान शामिल हैं. वही गोताखोरों ने 19 वर्षीय रूबी कुमारी और 42 वर्षीय उमा देवी के शव नदी से बाहर निकाले हैं. नाव हादसे में अभी भी पांच लोग लापता हैं. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक विजय सिंह, बरारी थाना अध्यक्ष, सीओ सहित अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. यहां नदी में गोताखोरों के द्वारा डूबे हुए व्यक्तियों की तलाश जा रही है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT NEWS : रेफर मरीज ले जा रही एंबुलेंस खड़ी ट्रक से टकराई, EMT गंभीर रूप से घायल

CG ACCIDENT NEWS: मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी। जिले के नेशनल हाईवे...

Bihar Election: तेजस्वी के नाम पर कांग्रेस ने भरी हामी…

Bihar Election:  पटना । बिहार में आगामी चुनाव को...