Trending Nowशहर एवं राज्य

ACCIDENT BREAKING : 6 लोगों की मौत, बस और कंटेनर ट्रक के बीच टक्कर

ACCIDENT BREAKING: 6 killed, collision between bus and container truck

मुंबई। महाराष्ट्र के बुलढाणा में मंगलवार सुबह राज्य परिवहन निगम की बस और कंटेनर ट्रक के बीच टक्कर में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जाने कहां हुआ हादसा –

उसने बताया कि दुर्घटना मुंबई से 450 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर स्थित पुराने मुंबई-नागपुर राजमार्ग पर सिंदखेड राजा कस्बे के पास हुई।अधिकारियों के मुताबिक, बस महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की थी और यह पुणे से मेहकर जा रही थी। उन्होंने बताया, ‘‘हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए।’’ अधिकारियों के अनुसार, मृतकों में बस सवार चार यात्री और दोनों वाहनों के चालक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को सिंदखेड राजा कस्बे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share This: