ACCIDENT BREAKING : 2 लोगों की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल, बस ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत

ACCIDENT BREAKING: 2 people killed, more than a dozen injured, fierce collision in bus truck
रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। इस हादसे में बस के केबिन में बैठे ड्राइवर और क्लीनर की मौत हो गई। घटना की सुचना मिलते ही रेस्क्यू टीम और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, अनूपपुर से प्रयागराज जा रही थी, इस दौरान गढ़ थाना क्षेत्र के टिकुरी के पास तड़के 3 बजे बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना की सुचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। इस हादसे में ड्राइवर और कंडेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।