ACCIDENT BREAKING : 10 बच्चों की मौत, नाव पलटने से दर्दनाक हादसा, जिंदगियाँ बचाने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
ACCIDENT BREAKING: 10 children killed, tragic accident due to boat capsize, rescue operation continues to save lives
डेस्क। पाकिस्तान में एक ही दिन में दो बड़ी दुर्घटनाएं हो गई हैं। पहली दुर्घटना पाक के सुदूर बलूचिस्तान प्रांत में हुई है जहाँ पर एक बस पलटने से 39 लोगों की मौत हो गई। तो वहीं दूसरी दुर्घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुई है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहट जिले में टांडा बांध पर बने जलाशय में बड़ी दुर्घटना हो गई है। जहाँ बच्चो से भरी नाव नहर में पलट गई है नाव पलटने से 10 बच्चो की मौत की खबर है तो वहीँ कई बच्चो की घायल होने की खबर है
हादसे में 10 बच्चों की मौत हो गई है। 6 बच्चे घायल भी हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। कोहाट के डिप्टी कमीश्नर फुरकान खान के अनुसार उत्तरी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में जिला यह दुर्घटना हुई है। नाव दुर्घटना का शिकार हुए बच्चे पास के एक धार्मिक संस्थान के छात्र थे।
अधिकारियों ने बताया कि कई अधिक छात्र अभी लापता हैं लेकिन कितने छात्र गायब हैं, इसकी जानकारी अधिकारियों ने साझा नहीं की है। कोहट जिले के अधिकारियों ने नाव दुर्घटना में मरने वाले छात्रों की लिस्ट रॉयटर्स के साथ शेयर की है। जिसके मुताबिक मरने वाले बच्चों की उम्र सात साल से बारह साल के बीच है।
कोहाट के डिप्टी कमीश्नर फुरकान खान ने कहा कि इस बांध पर यह पहली दुर्घटना नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसके बाद से ही इस बांध पर आने के लिए और यात्राएं करने के लिए बंद कर दिया गया था। स्थानीय प्रसारकों द्वारा और सोशल मीडिया पर वीडियो फुटेज शेयर की गई है। जिसमें बचाव दल को पानी में रेसक्यू ऑपरेशन कर रहा है।