chhattisagrhTrending Now

ACB-EOW Raid Breaking : मोक्षित कारपोरेशन के ठिकानों पर ACB-EOW टीम का छापा, रायपुर समेत इन जिलों में चल रही जांच

ACB-EOW Raid Breaking :रायपुर. छत्‍तीगसढ़ मेडिकल कार्पोरेशन में हुई गड़बड़ी मामले में ईओडब्‍ल्‍यू-एसीबी ने रायपुर, दुर्ग समेत गवर्मेंट सम्पलायर मोक्षित कारपोरेशन के कई ठिकानों पर दबिश दी है. यह कार्रवाई सीजीएमएसी के अफसरों एवं मेडिकल सप्‍लायरों के यहां चल रही है.

जानकारी के मुताबिक, ईओडब्‍ल्‍यू-एसीबी की टीम पुलगांव चौक दुर्ग स्थित मोक्षित कारपोरेशन के ऑफिस और दुर्ग कोर्ट के पीछे खंडेलवाल कॉलोनी स्थित सप्लायर के घर समेत सभी भाइयों के ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच कर रही. सिद्धार्थ चौपड़ा और उनके तीनों भाइयों के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है.

 

Share This: