ACB Big Action: रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक पर बड़ी कार्रवाई, , ACB ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया था गिरफ्तार

ACB Big Action: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चन्द्रसेन को निलंबित कर दिया गया है. वे राजस्व निरीक्षण मंडल सारबहरा, तहसील पेंड्रारोड, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पदस्थ थे. गिरफ्तारी के बाद वे 48 घंटे से अधिक पुलिस अभिरक्षा में रहे, जिसके चलते प्रशासन ने सिविल सेवा नियमों के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.
ACB Big Action: निलंबन आदेश जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी द्वारा जारी किया गया. आदेश के अनुसार, निलंबन की अवधि में संतोष कुमार चन्द्रसेन का मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही नियत किया गया है. साथ ही उन्हें मूलभूत नियम 53 के तहत जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा.
ACB Big Action: जानकारी के अनुसार, एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर कैंप गौरेला की टीम ने बीते 15 अप्रैल को कार्रवाई करते हुए संतोष कुमार चन्द्रसेन को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था. राजस्व निरीक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.