Trending Nowशहर एवं राज्य

नवागढ़..राज्यस्तरीय कबड्डी चैम्पियनशिप के ट्रायल में महिला…पुरुष लगभग एक सौ बीस खिलाडियों ने भाग लिया।

संजय महिलाग
बेमेतरा सी.जी.कबड्डी,स्टेट चैम्पियनशिप जिला बेमेतरा का ट्रायल मैच रखा गया,जिसमे बेमेतरा जिला के जूनियर एवंम सीनियर बालक/बालिकाओं ने भाग लिया।इसका आयोजन कवर्धा में होगा फिर इसी आयोजन से नेशनल के लिए चयन होगा।
नवागढ़ थाना प्रभारी अजय सिन्हा(राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित)को जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष शाहिद खान के अनुरोध पर ग्राउंड पर आकर उन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये, निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को नवागढ़ में जिला कबड्डी फेडरेशन बेमेतरा संघ द्वारा आयोजित कबड्डी ट्रायल प्रतियोगिता में उन्होंने कहा की आने वाली पीढ़ी को खेलों में आगे बढ़ने का प्रेरणा मिलती है और उनमें देश के लिए कुछ करने का जज्बा भी पैदा होता है पूरी आयोजन समिति बधाई के पात्र हैं आज के युग में जहां हर कोई कोई ना कोई कारण से मानसिक रूप से परेशान रहता है जिसके कारण लोग अनेक प्रकार की बीमारियों का शिकार होते जा रहे है केवल खेल ही एक माध्यम है जिसमें व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है खेल ही है जहां हार को भी सहज और सरल भाव से जीत को विनम्रता से स्वीकार किया जाता है खेलों में अपने मेहनत के दम पर अपना भविष्य संवारा जा सकता और,उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा की जितने भी खिलाड़ियों का चयन हुआ है उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा जिनका चयन नहीं हुआ है वह निराश नहीं अपितु और अधिक परिश्रम करने की सलाह दी और आयोजन समिति को बधाई दी कार्यक्रम में ममता क्लब के सम्माननीय सदस्य सुरेश बंजारे जी,गुलबाग सिंह खुराना जी,अर्जुन अवॉर्डी कोच संतोष साहू,भूखन यादव, शेखर महिलांग,तिलक कुम्भकार,किशन पाल,अभिशेख जोशी, सादाब खान, प्रांजल बंजारे, राजू यादव,गोपी पाल,गौरव ध्रुव,रुपेश यादव,दीपक साहू,वीरेंद्र राजपूत,राजेश राजपूत सहित नगर के खेल प्रेमी नगर के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

Share This: