छत्तीसगढ़ में AAP का मिशन 2023:सांसद बनने के बाद पहली बार आएंगे डॉ.संदीप पाठक; बिलासपुर में रोड शो और सभा के जरिए करेंगे शक्ति प्रदर्शन
अविभाजित बिलासपुर जिले में जन्मे और पले-बढ़े आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य बने डॉ.संदीप पाठक के चेहरे पर छत्तीसगढ़ में पार्टी को मजबूत करने की तैयारी शुरू हो गई है। यही वजह है कि पार्टी के पदाधिकारी बिलासपुर ही नहीं बल्कि, छत्तीसगढ़ में ‘आप’ का अपना नेता के रूप में सामने ला रहे हैं। 18 अप्रैल को उनके आगमन पर रोड शो और बाइक रैली के साथ ही सभा का आयोजन कर शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी है। इसमें सात हजार लोगों की भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की बुनियाद रखने की तैयारियां तेज कर दी हैं। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रवक्ता व अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला, जिला अध्यक्ष सलीम काजी, प्रदेश कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह ने बताया कि पंजाब से राज्यसभा सांसद बनने के बाद अविभाजित बिलासपुर जिले के लोरमी( अब मुंगेली जिले के अंतर्गत) के रहने वाले संदीप पाठक पहली बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। उनके साथ छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी गोपाल राय और प्रदेश प्रभारी संजीव झा भी रहेंगे।संदीप पाठक ने पंजाब में आप को जिताने में परदे के पीछे रहकर अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में उन्हें छत्तीसगढ़ और बिलासपुर में आप के बड़े नेता के रूप में सामने लाने की रणनीति बनाई गई है। पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि आप के प्रदेश प्रभारी 10 दिनों तक प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे। पंजाब कोटे से आप के राज्यसभा सांसद संदीप भी यहां पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग पार्टी से जुड़ना चाहते हैं। उन्हें संदीप पाठक की मौजूदगी में पार्टी में प्रवेश कराया जाएगा।