जनता की जान बचाने हम लड़ेंगे लड़ाई- पंकज
बालोद। जिले में मोतियाबिंद व गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन के मद में मिलने वाली सुविधा बंद होने पर आम आदमी पार्टी ने विरोध करते हुए इन सुविधाओं को फिर से शुरू किये जाने की मांग की है।
ये आरोप जिला आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष दीपक आरदे व मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में लगाते हुए कहा कि कुछ महीनों पहले मोतियाबिंद के इलाज के लिए आने वाले फण्ड को जनता तक पहुंचने की सुविधा बंद कर जनता की स्वास्थ से खिलवाड़ किया गया।इस योजना को बंद हुए चंद दिन भी नही हुए और अब नेशनल हेल्थ अथॉरिटी द्वारा सिजेरियन डिलीवरी को भी बंद कर दिया गया । अगर गर्भवती महिलाओं को ऑपेरशन से डिलेवरी करनी पड़ी तो उन्हें अपने जेब का पैसा लगाना पड़ेगा या फिर सरकारी अस्पताल में इलाज करवाना पड़ेगा।
जिले में सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा चंद अस्पतालों में उपलब्ध है।ग्रामीण छेत्रो में नार्मल डिलीवरी तक के लिए पूर्ण सुविधा नही है ऐसे में सिरेजियन डिलीवरी होना मुश्किल है।अब अगर जिले के चुनिंदा अस्पतालों में जाये तो एक ही समय मे ज्यादा मरीज की डिलीवरी होना मुमकिन नही,अगर माँ और बच्चे की जान बचना है तो निजी अस्पताल का सहारा लेना पड़ेगा लेकिन इसके लिए 40 से 50 हजार तक का खर्च उठाना पड़ेगा।
आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष दीपक आरदे ने कहा है कि आम गरीब परिवार कहाँ से इतने पैसों का इंतेजाम कर पायेगा,और अगर इलाज नही हो पाए तो जान जोखिम में भी जा सकती है,इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार पूर्ण रूप से जिमेदार ठहराए जाएगी। मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा योजना को बंद किया गया तो राज्य में बैठी कांग्रेस सरकार को इसका विरोध करना चाहिए था।