Trending Nowदेश दुनिया

AAP ने शैली ओबराय को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया

नई दिल्ली।  मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में हाल ही में हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भारी बहुमत के साथ चुनाव जीत लिया है। आम सहमिति के बाद पार्टी ने दिल्ली नगर निगम के लिए अपने मेयर के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने शैली ओबराय को मेयर पद के उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि वार्ड नंबर 86 ईस्ट पटेल नगर वार्ड से आम आदमी पार्टी की डॉ. शैली ओबेराय ने बाजी मारी थी। यहां उनका मुकाबला बीजेपी की दीपाली कपूर ओर कांग्रेस की शकुंतला से था।

इसके अलावा आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर के लिए उम्मीदवार बनाया है।  उम्मीदवारी के लिए 6 नामों की चर्चा हुई जबकि 4 स्टैंडिंग कमेटी के लिए हैं। आप की बैठक में यह फैसला लिया गया है।  मेयर और डिप्टी मेयर 3 महीने के लिए होंगे और स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य 1 साल के लिए होंगे। 6 जनवरी को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होगा।

Share This: