नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को 2001 के सड़क पर दिए धरने के मामले में स्पेशल कोर्ट के सामने आत्म समर्पण किया। कोर्ट द्वारा उन्हें राहत देते हुए जमानत भी दे दी गई। संजय सिंह के वकील मदन सिंह ने बताया कि सिंह ने एमपी-एमएलए कोर्ट में सरेंडर किया। जहां कोर्ट ने उन्हें 50 हजार के बॉन्ड पर जमानत दे दी।