AAP MLA CBI RAIDS : पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक के ठिकानों पर सीबीआई का छापा, BJP ले रही बदला ?

CBI raids Aam Aadmi Party MLA’s residences in Punjab, BJP is taking revenge?
डेस्क। दिल्ली में बीजेपी नेता तेजिंदर पाल बग्गा के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद अब पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है. बताया गया है कि सीबीआई ने आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह के कई ठिकानों पर छापे मारे हैं. जिसके बाद विधायक के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.
बैंक घोटाला मामले में छापेमारी –
दरअसल सीबीआई की ये छापेमारी बैंक फ्रॉड मामले में हुई है. ये बैंक घोटाला लगभग 41 करोड़ रुपए का है. अब आम आदमी पार्टी के विधायक पर हुई इस छापेमारी को लेकर भी पंजाब में एक बार फिर राजनीतिक घमासान शुरू हो सकता है. क्योंकि पहले ही बीजेपी नेता बग्गा को लेकर पंजाब और दिल्ली में बवाल जारी है. बीजेपी नेता लगातार केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि वो सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं.